scorecardresearch
 

कोहरे और ठंड से पूरा उत्तर भारत बेहाल

कड़ाके की ठंड और कुहासे से उत्तर भारत में मुसीबतों का दौर बरकरार है. कड़ाके की ठंड की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 242 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश में है जहां 125 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X

कड़ाके की ठंड और कुहासे से उत्तर भारत में मुसीबतों का दौर बरकरार है. कड़ाके की ठंड की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 242 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश में है जहां 125 लोगों की मौत हुई है. कंपकंपाने वाली ठंड के बीच घने कुहरे की चादर ने देश के कई इलाकों में लोगों को बेहाल कर रखा है.

दिल्ली में बीती रात भी कुहरे का साम्राज्य रहा. दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे इलाकों में भी धुंध के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आईं. कोहरे के चलते आज भी कई फ्लाइट्स लेट हैं जबकि कुछ रद्द हो गई हैं. ट्रेनों की व्यवस्था तो चरमरा गई है.

कुहरे के चलते दिल्ली आने वाली 41 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 देरी से चल रह हैं. फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है. पांच उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जबकि 17 उड़ानों में देर हुई है.

Advertisement
Advertisement