पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर ने विमानों और रेलों की आवाजाही को प्रभावित किया हुआ है. यहां भारी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम है, जिसके चलते सोमवार को भी उत्तर रेलवे की दिल्ली पहुंचने वाली 74 ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं. ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान हाल हैं.
इतना ही नहीं कोहरे की वजह से तीन ट्रेनें केंसल भी कर दी गई हैं. रद्द की गई ट्रेनों में 14005 लिच्छवी, 12381 पूर्वा और 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं.
रविवार को भी आधे दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट चली. इसके कारण लंबी सफर की दूरी तय करने वाले यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा. रेलवे ने ट्रेनों की लेटलतीफी का कारण कोहरे के साथ मेंटेंनेस वर्क को बताया है.