राजधानी दिल्ली में ठंड ने राहत दी तो कोहरे ने फिर से फैला दी है चादर. राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी तापमान तो थोड़ा बढ़ा, लेकिन यहां घना कोहरा है जिससे गाड़ियों की आवाजाही में काफी मुश्किलें आ रही है.
कोहरे का असर विमानों की उड़ानों पर भी पड़ा है. एयरपोर्ट पर रनवे विजिबिलिटी बढ़कर 175 मीटर हो गई है, लेकिन उड़ानें कैट-3 सिस्टम के तहत चल रही हैं. कोहरे की वजह से आज दिल्ली से रवाना होनेवाली 4 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि काफी उड़ानें लेट हैं.
घने कोहरे का रेल सेवा पर भी भारी असर पड़ा है. कोहरे से दिल्ली आने और जाने वाली काफी ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. दिल्ली आने और यहां से रवाना होनेवाली तकरीबन 50 ट्रेनें आज देर से चल रही हैं.