scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में छाई रही घने कोहरे की चादर

राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम का असली रंग आज देखने को मिला. घने कोहरे की चादर के साथ दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह 9 बजे के आसपास धूप के दर्शन हुए.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम का असली रंग आज देखने को मिला. घने कोहरे की चादर के साथ दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह 9 बजे के आसपास धूप के दर्शन हुए.

Advertisement

नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और गुड़गांव का भी यही हाल रहा. कोहरा रात के वक्त ही राजधानी को घेर चुका था. कई इलाकों में सड़कों पर चलना मुश्किल था. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे की मुसीबत और बढने वाली है. ऐसे में दिल्लीवालों को सड़क पर निकलने से पहले कोहरे से सावधानी बरतने की जरूरत है. कोहरे के साथ ही ठंड का हमला भी तेज़ होने लगा है.

सर्द मौसम और कोहरे से सावधान रहने के दिन आ गए है. उत्तर भारत पर कोहरे का हमला हो चुका है. सुबह के वक़्त सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. हादसों की गिनती बढ़ गई है. कल शाम तक लोग बात कर रहे थे कि ठंड ने अभी पूरे तेवर नहीं दिखाए और आज सुबह लोग उठे तो हर तरफ़ सफ़ेद धुंध छाई हुई थी.

Advertisement

लखनऊ से लेकर दिल्ली और हरियाणा तक कोहरे का आक्रमण देखने को मिला. लखनऊ में पिछले तीन-चार दिन से कोहरे का साया है. दिल्ली एनसीआर में आज दिन की शुरुआत धुंध के साथ हुई. दिन निकल जाने के बाद भी गाड़ियों की रफ़्तार थमी रही. लोग बत्तियां जला-जलाकर धीरे-धीरे सरकते नज़र आए. कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे सफ़ेद धुंध में लिपटा रहा.

कोहरा है तो मुसीबत है. सड़क पर चलते वक्त सावधानी नहीं बरती तो हादसे का अंदेशा बढ़ जाता है. दिल्ली में बीती रात यही देखने को मिला. दो सड़क हादसे हुए. एक हादसा सुबह-सुबह केजी मार्ग पर हुआ. हुंडई वर्ना कार एक टैक्सी से टकरा गई. इस हादसे में टैक्सी ड्राइवर को चोटें आईं.

आधी रात के बाद लोधी रोड पर एक पोर्शे कार बाइक से जा टकराई. टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया जिसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पोर्श कार में एकलड़का और लड़की सवार थे. कार के एयरबैग ने दोनों को बचा लिया.

Advertisement
Advertisement