scorecardresearch
 

दिल्ली में राहत की सुबह, ठंड बरकरार लेकिन कोहरा हुआ कम

दिल्ली का ठिठुरना जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया. सुबह घना कोहरा देखा गया और विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर रही. लेकिन राहत की बात यह है कि सुबह के सात बजे ही धूप ने दर्शन दे दिए.

Advertisement
X

दिल्ली का ठिठुरना जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया. सुबह घना कोहरा देखा गया और विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर रही. लेकिन राहत की बात यह है कि सुबह के सात बजे ही धूप ने दर्शन दे दिए.

Advertisement

गौरतलब है कि राजधानी में लगातार तीन दिनों से सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड में सोमवार के मुकाबले कमी देखी गई लेकिन कोहरे से परेशानी बरकरार है. दिल्ली में आज 50 मीटर विजिबिलिटी देखने को मिली. सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिलने और आज सुबह ही धूप निकलने के कारण उम्मीद की जा रही है कि लोगों को राहत मिलेगी.

सुबह-सुबह काफी घना कोहरा देखने को मिला लेकिन लगभग 7 बजे धूप निकलने के कारण आज कोहरे से जल्द राहत मिल गई.मौसम की मार से इस बार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुबह-सुबह की कई ट्रेनें और उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस मौसम का न्यूनतम तापमान रविवार को देखने को मिला था. रविवार को पारा 2.6 डिग्री तक लुढ़क गया था. लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनें अपने समय से काफी विलंब से चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement