scorecardresearch
 

खाद्य सुरक्षा बिल को पास कराने की तैयारी

संसद में आज खाद्य सुरक्षा बिल पास कराने की सरकार कोशिश करेगी  लेकिन विपक्ष खास तौर से बीजेपी के तेवरों को देखते हुए सरकार की राह आसान नहीं दिख रही है.

Advertisement
X

Advertisement

1- संसद में आज भी हंगामे के आसार
संसद में आज खाद्य सुरक्षा बिल पास कराने की सरकार कोशिश करेगी  लेकिन विपक्ष खास तौर से बीजेपी के तेवरों को देखते हुए सरकार की राह आसान नहीं दिख रही है. सोमवार को भोजन की गारंटी से जुड़े इस खाद्य सुरक्षा विधेयक पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. इस हंगामे के बीच ही सरकार ने चर्चा शुरू कर दी. इससे नाराज विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में  सरकार से दो टूक कहा कि आरोपी मंत्रियों के इस्तीफे के बगैर कोई बिल पास नहीं होगा लेकिन सरकार का कहना है कि वो हर हाल में इस बिल को पास करा लेगी.

2- बीजेपी संसदीय दल की बैठक
संसद के दोनों सदनों में सियासी रणनीति पर चर्चा के लिए आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है. सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी सांसदों को इस बैठक में संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोल स्कैम, रेल घूसकांड जैसे तमाम भ्रष्टाचार के मुददे पर सरकार के खिलाफ जंग को तेज करने को लेकर सियासी मंथन किया जाएगा.

Advertisement

3- रेल घूसकांड के आरोपियों की कोर्ट में पेशी
रेल घूसकांड के आरोपियों की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है. रेल मंत्री के भानजे विजय सिंघला, G G Tronics India Pvt Ltd के एमडी नाराय़ण राव मंजूनाथ और समीर संधीर और राहुल यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में स्वर्ण कांत शर्मा की अदालत में पेश किया जाएगा. विंजय सिघला की 4 दिन की रिमांड और बाकी तीनों की दो दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है. सीबीआई ने सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की कोशिश करेगी. इस मामले के मुख्य आरोपी महेश कुमार की सीबीआई रिमांड 9 मई को खत्म हो रही है.

4- राजेश तलवार और नुपुर तलवार के दर्ज होंगे बयान
आरुषि-हेमराज हत्याकांड की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत में आज राजेश तलवार और नुपुर तलवार के बयान दर्ज होंगे. कोर्ट ने इससे पहले बचाव पक्ष की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें मांग की गयी थी कि उस वक्त के सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार समेत 13 गवाहों को भी बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया जाये. अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका खारिज कर इस मामले के मुख्य अभियुक्तों तलवार दंपति के बयान दर्ज करने का आदेश दिया है.

5- डीयू एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग
आज का दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए बेहद अहम होने जा रहा है. डीयू एकेडमिक काउंसिल की आज मीटिंग होने जा रही है. इस मीटिंग में 4 साल के डिग्री प्रोग्राम को मंजूरी दी जायेगी. डीयू के टीचर इस डिग्री प्रोग्राम का विरोध कर रहे हैं. मिरांडा हाउस की एसोसिएट प्रोफेसर और एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर आभा देव ने यूजीसी को एक पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement