केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने देश भर में खाद्य सामग्री में मिलावट पर अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक हर राज्य को दूध, पीने का पैक्ड पानी और खाद्य तेल पर नजर रखने की बात कही गई है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी खाद्य सुरक्षा कमिश्नरों से पैक्ड प्रोडक्ट पर 'निगरानी बढ़ाने' को कहा है.
सख्त हुआ केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक
केंद्रीय नियामक ने खाद्य कमिश्नरों से पैक्ड प्रोडक्ट के सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए भेजने की बात भी कही है.
कई पैक्ड खाद्य पदार्थ जैसे इंस्टेंट नूडल्स, पास्ता और मैकरॉनी पर पिछले महीने से ही FSSAI ने जांच कड़ी कर दी है. नेस्ले मैगी में MSG और लैड की मात्रा अधिक पाई जाने पर नियामक ने देशभर से इसके 9 वैरियेंट मार्केट से हटा लेने के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ कैलोग्स और हाइंज जैसी कंपनियों को लेबलिंग को स्पष्ट करने की हिदायत दी है.