scorecardresearch
 

सोनिया गांधी का फरमान, खाद्य सुरक्षा योजना के लिए लगाएं जी-जान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वो खाद्य सुरक्षा योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए जी-जान से जुट जाएं. माना जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा समेत कुछ कांग्रेस शासित राज्य 20 अगस्त से ही ये योजना लागू कर देंगे. 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती होती है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वो खाद्य सुरक्षा योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए जी-जान से जुट जाएं. माना जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा समेत कुछ कांग्रेस शासित राज्य 20 अगस्त से ही ये योजना लागू कर देंगे. 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती होती है.

Advertisement

शनिवार की सुबह सोनिया गांधी के घर पर तमाम कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा हुआ. बैठक में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सब सोनिया गांधी की जय-जयकार कर रहे थे कि उन्होंने खाद्य सुरक्षा जैसा कानून लागू कर दिया, जिससे 84 करोड़ लोगों का पेट भरेगा. इस पूरे ताम-झाम का मकसद भी यही है कि बार-बार देश को ये सुनाया जाए कि सोनिया और राहुल गांधी ने मिलकर ही देश के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम कर दिया.

बैठक में तमाम नेताओं में इस बात की होड़ लगी रही कि कौन सबसे पहले ये साबित करे कि वो हाईकमान के आदेश को लागू करने में नंबर वन है. दिल्ली और हरियाणा ने तो 20 अगस्त, यानी राजीव गांधी की जंयती के दिन से इसे लागू करने का ऐलान भी कर दिया. ये बात और है कि अभी ये खाका भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ कि ये कानून लागू कैसे होगा.

Advertisement

उधर, मोदी और उनके करिश्मे में उलझी बीजेपी सीधे-सीधे इस योजना का विरोध तो नहीं कर रही है, लेकिन इसको सिर्फ दिखावा बता रही है. बीजेपी प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार से कहा था कि वो गोदामों में सड़ रहे अनाज को गरीबों में बांट दे. तब सरकार ने ये करने से मना कर दिया था और सड़े हुए अनाज को शराब फैक्ट्रियों को बेचना बेहतर समझा था.'

कांग्रेस की इस हाई-प्रोफाइल बैठक में खाद्य मंत्री केवी थामस ने आधे घंटे तक इस योजना के फायदे गिनाए. ये तय किया गया कि अब पार्टी के तमाम प्रवक्ता पूरे देश में घूम-घूमकर इस योजना का डंका बजाएंगे.

Advertisement
Advertisement