scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ

जोहानिसबर्ग के साकर सिटी स्टेडियम में फीफा विश्व कप उद्घाटन समारोह की शुरूआत पांच विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ हुई जिसके साथ 32 टीमों के बीच फुटबाल की सबसे बड़ी जंग की औपचारिक शुरूआत हुई.

Advertisement
X

जोहानिसबर्ग के साकर सिटी स्टेडियम में फीफा विश्व कप उद्घाटन समारोह की शुरूआत पांच विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ हुई जिसके साथ 32 टीमों के बीच फुटबाल की सबसे बड़ी जंग की औपचारिक शुरूआत हुई.

Advertisement

इस दौरान अफ्रीका का सबसे बड़ा स्टेडियम पारंपरिक वुवुजेला भौंपुओं की आवाज से गूंज उठा लेकिन इस दौरान स्टेडियम पूरा नहीं भरा था क्योंकि प्रशंसकों को स्टेडियम तक का सफर तय करने के लिए भारी ट्रैफिक की समस्या से भी जूझना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका के महान ह्यूज मासेकाला और अमेरिका के आर एंड बी स्टार आर केली ने रंगारंग समारोह की शुरूआत की जिसमें छह अफ्रीकी देशों के 1500 से अधिक कलाकारों ने गीत और संगीत कार्यक्रम पेश किया.

राष्ट्रीय बाफना बाफना टीम के समर्थन में नोबल पुरस्कार विजेता डेसमंड टूटू दर्शकों के बीच पीला और हरा स्कार्फ पहनकर मौजूद थे.

दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के भी समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन गुरुवार रात उनकी 13 वर्षीय परपोती की कार दुर्घटना में मौत के बाद उन्होंने समारोह में हिस्सा लेने कार्यक्रम रद्द कर दिया.

Advertisement
Advertisement