scorecardresearch
 

फुटबॉल: जापान पर जीत से हालैंड शीर्ष पर

वेस्ली स्नाइडर के गोल की मदद से हालैंड जापान पर 1-0 की जीत से फीफा विश्व कप के ग्रुप ई में चोटी पर पहुंचा गया, जबकि अंतिम 16 में जगह बनाने की ओर भी टीम ने मजबूती से कदम बढ़ाया.

Advertisement
X

वेस्ली स्नाइडर के गोल की मदद से हालैंड जापान पर 1-0 की जीत से फीफा विश्व कप के ग्रुप ई में चोटी पर पहुंचा गया, जबकि अंतिम 16 में जगह बनाने की ओर भी टीम ने मजबूती से कदम बढ़ाया.

Advertisement

डेनमार्क को पहले मैच में 2-0 से हराने के बाद हालैंड छह अंक के साथ अपने ग्रुप में चोटी पर पहुंच गया है, जबकि कैमरून को 1-0 से हराने वाला जापान तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

डेनमार्क और कैमरून के बीच आज प्रिटोरिया में होने वाला मैच अगर ड्रा रहता है, तो हालैंड की दूसरे दौर में जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन अगर इन दोनों में से कोई भी टीम जीत दर्ज करती है तो हालैंड को प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले मैच का इंतजार करना होगा.{mospagebreak}ब्ल्यू समुराई टीम के खिलाफ हालैंड ने अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा जबकि जापान की टीम अधिकांश समय रक्षात्मक रुख के साथ खेली. जापान ने शुरुआत में अपने हाफ में ही खेलने को तरजीह दी जबकि हालैंड ने कुछ अच्छे मूव बनाये. हालैंड की टीम हालांकि थोड़ी देर बाद धीमी पड़ गई और फिर एशियाई दिग्गज जापान मध्यांतर से कुछ पहले हावी हो गया लेकिन हालैंड की टीम ने दूसरे हाफ में पूरी पकड़ बनाकर रखी.

Advertisement

ब्राजील में जन्में जापान के डिफेंड तूलियो तनाका ने अपने हैडर से चार बार हालैंड के हमलों को नाकाम किया लेकिन 53वें मिनट में उनके पांचवें हैंडर पर गेंद रोबिन वान पर्सी के पास पहुंची. आर्सेनल के स्ट्राइकर ने इसे स्नाइडर के पास भेजा जिन्होंने गोलकीपर एजी कावाशिमा को छकाते हुए इसे गोल के अंदर डालकर हालैंड को बढ़त दिलाई दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई. मैच का पहला मौका भी स्नाइडर को ही मिला था लेकिन उनकी फ्री किक गोल के ऊपर से निकल गई. जापान के खिलाड़ी के वान पर्सी पर फाउल करने पर यह फ्री किक मिली थी.{mospagebreak}इसके कुछ ही सेकेंड बाद डर्क कुईत के प्रयास को तनाका ने नाकाम कर दिया. जापान ने इसके बाद पलटवार किया और युटो नागामाटो और दाईसुके मात्सुई हालैंड के डिफेंडरों को छकाते हुए आगे बढ़े लेकिन नागामाटो का शाट गोल के करीब से निकल गया. कासिसुके होंडा को इसके बाद 33वें मिनट में याशुहिटो इंडो की फ्री किक पर गोल करने का मौका मिला लेकिन सीएसकेए मास्को के इस स्ट्राइकर का हैडर बार के उपर से निकल गया.

Advertisement
Advertisement