दिल्ली में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजर लोकसभा चुनाव पर हैं. इस बाबत AAP ने अपने समर्थकों से 2014 रुपये चंदा देने की मांग की है. 2014 में देश में आम चुनाव होंगे. पार्टी ने चिट्ठी लिखकर चुनावी कोष में अपने समर्थकों से 2014 रुपये या इससे अधिक देने की अपील की है.
AAP के पत्र में कहा गया है, 'हम कई राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और हमें आपके समर्थन की जरूरत है.' पार्टी ने कहा है, '2014 को सफल बनाने के लए कम से कम 2014 समर्थक 2014 रुपये या इससे अधिक का चंदा दें.'
गुरुवार शाम पांच बजे तक AAP की वेबसाइट पर 2014 रुपये चंदा देने वालों की भरमार हो चुकी थी. चंदा देने वालों में दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, फिनलैंड और कतर के लोग शामिल हैं.
AAP की अपील में कहा गया है, '2013 वास्तव में घटनाओं का वर्ष रहा. हमने भारत में बदलाव की एक बड़ी लहर कायम करने में सफलता पाई है, जिसके बारे में हमारा विश्वास है कि यह हमारे देश की राजनीति में स्थायी बदलाव लाएगी.' आगे कहा गया है, '2014 आम आदमी का साल होगा.'
पार्टी इसके अलावा 10 रुपये और 11 रुपये का मामूली चंदा भी स्वीकार कर रही है. पार्टी को सबसे अधिक चंदा महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से आ रहा है.
इसके अलावा केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से भी चंदा मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी को अभी तक 3 करोड़ 80 लाख रुपये का चंदा प्राप्त हो चुका है. इसमें से अकेले गुरुवार को 28 लाख रुपये जमा हुए हैं. सबसे ज्यादा चंदा अपने देश से प्राप्त हुआ है इसके बाद अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, सिंगापुर और कतर का नंबर आता है जहां से भारतीयों ने चंदा भेजा है.