भारत सरकार ने काले धन के खिलाफ मुहिम तेज करने के मूड में दिख रही है. इसी के तहत भारत सरकार इस हफ्ते एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को स्विट्जरलैंड भेजने की तैयारी कर रही है. ये प्रतिनिधिमंडल जेनेवा के HSBC बैंक जाएगा और वहां 700 भारतीयों के बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालेगा.
एक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस हफ्ते रेवेन्यू सेक्रेटरी शक्तिकांता दास के नेतृत्व में ये प्रतिनिधिमंडल जेनेवा के लिए रवाना होगा. ये प्रतिनिधिमंडल जेनेवा में स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक भी करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शक्तिकांता दास के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चेयरमैन केवी चौधरी और फॉरेन टैक्सेशन एंड टैक्स रिसर्च के ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिलेश रंजन भी शामिल होंगे.
ये प्रतिनिधिमंडल 15 अक्टूबर को जेनेवा में स्विट्जरलैंड के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेगा. इस दौरान ये प्रतिनिधिमंडल जेनेवा के HSBC में 700 भारतीयों के अकाउंट के साथ-साथ उन भारतीयों के खातों की जानकारी भी जुटाने की कोशिश करेगा जो स्विट्जरलैंड के बैंकों में खोले गए हैं.
इससे पहले साल 2011 में भारत सरकार को 700 ऐसे खातों की जानकारी मिली थी जिन्हें जेनेवा के HSBC बैंक में खोला गया है. लेकिन जब भारत सरकार ने इन खातों से जुड़ी जानकारी स्विट्जरलैंड सरकार से मांगी तो वहां की सरकार ने वहां के कानून का हवाला देते हुए खातों की जानकारी देने से इंकार कर दिया था.