पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने नई दिल्ली में अलगाववादियों के साथ होने वाली इफ्तार पार्टी टाल दी है. बताया जा रहा है कि यह फैसला PM नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की रूस में होने वाली मुलाकात के मद्देनजर लिया गया.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित नहीं चाहते कि दिल्ली में उनकी किसी गतिविधि का दोनों नेताओं की मुलाकात पर कोई असर पड़े. याद रहे कि कुछ महीने पहले इसी वजह से केंद्र सरकार ने दोनों देशों के बीच होने वाली सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.
4 जुलाई को बुलाई थी पार्टी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल बासित ने 4 जुलाई को पाकिस्तानी दूतावास में इफ्तार पार्टी बुलाई थी और सभी कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को इसका न्योता दिया था. इसमें सैयद अली गिलानी , मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक और शब्बीर अहमद शाह जैसे नेता शामिल थे. लेकिन बाद में नेताओं को सूचना दी गई कि इफ्तार पार्टी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
एक शीर्ष अलगाववादी नेता ने बताया, 'अभी नई तारीख नहीं बताई गई है. ऐसा लगता है कि अगली तारीख मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद ही होगी.' गौरतलब है कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त की ओर से इस तरह की पार्टी हर साल की जाती है.
एक जूनियर अलगाववादी नेता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान ऐसे मौके पर मीडिया फोकस नहीं चाहता, जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री मिल रहे हैं और इसी वजह से इफ्तार पार्टी को टाला गया है.'