देश के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्यौता भेजा है.
इसके अलावा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी बुधवार को सूत्रों ने दी. एक सूत्र ने बताया कि दक्षेस देशों के प्रमुखों को 26 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए पत्र भेजा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल का नेता व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने गए मोदी सोमवार को 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
बताया जाता है कि नवाज शरीफ समेत सार्क देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की बात मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कही थी. मोदी के इस कदम की सराहना जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी की. उन्होंने मोदी के इस कदम की तारीफ में अपने ट्वीट में कसीदे गढ़े.
Excellent move by @narendramodi to invite SAARC leaders, especially Pak PM for his swearing in. Hope this is beginning of sustained talks.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 21, 2014