scorecardresearch
 

मोदी के मिशन की खातिर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाथ में झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत कैंपेन के खातिर उनके मंत्रियों ने झाड़ू उठा लिया है. दरअसल महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत कैंपेन का आगाज करेंगे. मोदी से सीख लेते हुए उनके कुछ मंत्रियों ने पहले इस मिशन में जुट गए हैं.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत कैंपेन के खातिर उनके मंत्रियों ने झाड़ू उठा लिया है. दरअसल महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत कैंपेन का आगाज करेंगे. मोदी से सीख लेते हुए उनके कुछ मंत्रियों ने पहले इस मिशन में जुट गए हैं.

Advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार सुबह झाड़ू थामा और अपने ऑफिस स्टाफ के साथ सफाई में जुट गए. उन्होंने दिल्ली स्थित शास्त्री भवन, जहां कई मंत्रालयों का दफ्तर है, उसकी सफाई की.

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर 5 के केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. उन्होंने स्कूल में झाड़ू लगाई और स्कूल परिसर में पड़ा कचरा भी उठाया.

गौरतलब है कि यह पहला मौका है, जब 2 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. सभी कर्मचारी दफ्तर जाएंगे और स्वच्छ भारत के संकल्प को सफल बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement