गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई भागों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा एलओसी पर गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है.
एलओसी पर बीएसएफ के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर रहे हैं. निगरानी ज्यादा दुरुस्त रखने के लिए पहली बार पुलिस औऱ सुरक्षाबलों के जवानों को एक साथ पेट्रोलिंग के काम में लगाया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करने और 2 भारतीय सैनिकों के साथ की गई हैवानियत के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है.