चार सफेद रंग की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV), दो टोयोटा फार्च्यूनर और कई फोर्ड एंडेवर, जिनकी कीमत करीब 25-25 लाख है को आईटीबीपी (ITBP) की ओर से बॉर्डर पर तैनात किया गया है.
ये वाहन लद्दाख सेक्टर में सी लेवल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बुर्तसे और दुंगती स्थित चौकियां और अरुणाचल प्रदेश में मेंचुका चौकी के लिए हैं. मेंचुका 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. आईटीबीपी के हेडक्वार्टर ने इन वाहनों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए निर्देश भी दिए हैं.
पहाड़ी क्षेत्र में मिलेगी मदद
सेना के पास पहले से कई तरह के चार पहिया वाहन थे. लेकिन इनके अलावा डीजल से चलने वाले एसयूवी में हाई पावर्ड इंजन होते हैं और इसकी जरूरत पहाड़ी इलाकों में जल्द पहुंचने के लिए थी. गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और फोर्स ने पहले बैच में ऐसे चार व्हीकल्स खरीदे.
ड्राइवरों को किया प्रशिक्षित
सीमा चौकियों पर इन एसयूवी की तैनाती से पहले, चंडीगढ़ में आईटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र में ड्राइवरों के एक विशेष बैच को प्रशिक्षित किया गया. एसयूवी के अंदर रेडियो संचार सेट किया गया है. साथ ही इसमें 6-7 सैनिकों की बैठने की व्यवस्था की गई है.