scorecardresearch
 

जकरबर्ग ने पहली बार की लाइव चैट, कहा- मोबाइल एप पर रहेगा फोकस, हमेशा फ्री रहेगा फेसबुक

जकरबर्ग ने आश्वासन दिया कि हमारा फोकस फिलहाल मोबाइल एप पर रहेगा और ये आपके लिए हमेशा फ्री रहेगा.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग

Advertisement

फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार 'फेसबुक लाइव' फीचर का इस्तेमाल कर के लोगों के सवालों के लाइव जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से वर्चुअल रिएलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेसबुक के भविष्य में आने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारा फोकस फिलहाल मोबाइल एप पर रहेगा और ये आपके लिए हमेशा फ्री रहेगा. यह सेशन मंगलवार रात 12 बजे शुरू हुआ था और एक घंटे तक चला था.

वर्चुअल रिएलिटी के सवाल पर जकरबर्ग ने जवाब दिया कि वे कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को वह शेयर करने की इजाजत मिले जो वो सच में एक्सपिरिएंस करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे तो उन्होंने साफ 'नहीं' कहा.

जकरबर्ग से पहला सवाल किया गया कि क्या भविष्य में फेसबुक पर कभी कंटेंट स्टोर कर सकेंगे? क्या लोगों को इसके लिए ऑनलाइन फोल्डर की सुविधा मिलेगी. इस पर जकरबर्ग ने कुछ खास नहीं कहा लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपनी इस तरह के फीचर पर काम कर रही है.

Advertisement

आज फेसबुक शुरू होता तो बिल्कुल अलग होता
जयपुर के रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी के सवाल के जवाब में जकरबर्ग ने कहा कि अगर वे आज फेसबुक शुरू करते तो यह बिल्कुल अलग दिखता. वे फेसबुक को वेबसाइट की तरह नहीं बल्कि मोबाइल एप के तौर पर लॉन्च करते. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी जंगल में भी भेज दिया जाए तो भी उनका एक ही मकसद होगा, और वो होगा लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना.

Advertisement
Advertisement