कार बनाने वाली अमेरिका की अग्रणी कंपनी फोर्ड 2010 में अपनी छोटी कार ‘फिगो’ पेश करेगी. इस कार का विकास भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर किया गया है.
हम समझते हैं रुपये की अहमियत
फोर्ड मोटर कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत के लिये हमारी योजना कम ईंधन खपत वाली छोटी कार के विकास करने की है. हम जानते हैं कि भारतीय ग्राहक रुपये के मूल्य को कितनी अहमियत देते हैं.’’ उन्होंने कहा कि छोटी कार फिगो का निर्माण घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.