विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 90 वर्षीय एक भारतवंशी महिला के वीजा मुद्दे में मदद की पेशकश की. इस महिला को कथित रूप से उसके बेटे ने अमेरिका से भारत भेज दिया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि 90 वर्षीय कांताबेन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें जबरन अमेरिका भेजे जाने से रोकने की गुहार की है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा ने कहा , शुक्रिया इसे मेरे संज्ञान में लाने के लिए. हम लोग उनकी मदद करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कांताबेन के छोटे बेटे ने उनकी वीजा की वैधता की जांच किए बगैर उन्हें अमेरिका से भारत भेज दिया था.
Thanks for bringing this to my notice. We will help her. https://t.co/bV0dD9VSkD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 29 January 2017
कांताबेन ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह अमेरिका जाने की स्थिति में नहीं हैं और भारत में रहने के लिए उनके पास वैध वीजा भी नहीं है. कांताबेन अमेरिका नहीं जाना चाहतीं क्योंकि वह अपने जीवन के अंतिम क्षण अपने देश में बिताना चाहती हैं.