सार्क देशों की यात्रा के अपने पहले पड़ाव में भूटान पहुंचे विदेश सचिव एस. जयशंकर ने रविवार को शीर्ष भूटानी नेतृत्व के साथ क्षेत्रीय सहयोग और द्विपक्षीय रिश्तों के अलावा सार्क राष्ट्रों से भारत के संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की.
भूटान पहुंचने के कुछ देर बाद ही जयशंकर ने भूटानी प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की.
Foreign Secy's SAARC Yatra. 1st stop Thimpu. Meetings with PM @tsheringtobgay & HM the King & HM the 4th King. pic.twitter.com/pedFkrQ9yS
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 1, 2015
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, 'विदेश सचिव की सॉर्क यात्रा. थिंपू में दक्षेस सहयोग, बीबीआईएन (बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल) उप क्षेत्रीय सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई.' उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, 'विदेश सचिव दक्षेस यात्रा पर हैं. पहला पड़ाव थिंपू है. प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और नरेश से मुलाकात की.' जयशंकर सार्क देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तौर पर भूटान पहुंचे हैं. वह दो मार्च को बांग्लादेश, तीन मार्च को पाकिस्तान और चार मार्च को अफगास्तिान जाएंगे.
सार्क देशों की राजधानियों की यात्रा के दौरान जयशंकर, पिछले साल दक्षेस सम्मेलन के दौरान नेपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के समय प्रस्तावित दक्षेस उपग्रहों और क्षेत्रीय विश्वविद्यालय सहित क्षेत्र के लिए विभिन्न उपक्रमों की समीक्षा करेंगे.
पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात करने के बाद भारत ने विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी. वार्ता रद्द होने जाने के सात महीने के बाद जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचेंगे.
- इनपुट IANS