scorecardresearch
 

भारत-PAK के विदेश सचिवों की आज होगी बातचीत, पठानकोट हमले और NIA के दौरे पर होगी चर्चा

अचानक होनेवाली एक घटना की तरह भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव आज मिलेंगे. इस दौरान पठानकोट आतंकी हमले सहित दोनों पक्षों को प्रभावित कर रहे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
ब्रेक के बाद अचानक हो रही है भारत-पाक की बैठक
ब्रेक के बाद अचानक हो रही है भारत-पाक की बैठक

Advertisement

अचानक होनेवाली एक घटना की तरह भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव आज मिलेंगे. इस दौरान पठानकोट आतंकी हमले सहित दोनों पक्षों को प्रभावित कर रहे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

की जाएगी समग्र वार्ता की समीक्षा
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी खासकर ‘हार्ट ऑफ एशिया के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक’ में हिस्सा लेने के लिए एक दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं. इस्लामाबाद में इसकी घोषणा की गई है. बैठक से अलग चौधरी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. बैठक में द्विपक्षीय संबंधों और ठप पड़ी समग्र वार्ता (सीबीडी) की समीक्षा की जाएगी.

दक्षेस बैठक में मिले थे दोनों विदेश सचिव
जानकारी के मुताबिक बातचीत में मुख्य फोकस पठानकोट आतंकी हमले की जांच और इस संबंध में एनआईए की टीम के संभावित पाकिस्तान दौरे पर रहेगा. बीते साल दिसंबर में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के इस्लामाबाद में सीबीडी की घोषणा करने के बाद से जयशंकर और चौधरी के बीच यह पहली औपचारिक बैठक होगी. दोनों सचिवों ने इस साल मार्च में नेपाल में दक्षेस की एक बैठक के दौरान थोड़ी देर के लिए अनौपचारिक रूप से बातचीत की थी.

Advertisement

पठानकोट हमले के बाद वार्ता में गतिरोध
जनवरी में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद विदेश सचिव स्तर पर सीबीडी बहाल करने की कोशिशों में गतिरोध आ गया था. भारत का कहना है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया. इसमें मसूद अजहर और उसका भाई खास तौर पर आरोपी है.

भारत कर रहा है हार्ट ऑफ एशिया की मेजबानी
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अमेरिका, चीन, रूस, अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान सहित कई देशों के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. इस साल हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. इसमें 14 देशों के अलावा 16 सहायक देश और 12 अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement