scorecardresearch
 

अगले महीने पाक दौरे पर जाएंगे विदेश सचिव जयशंकर

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने के संकेत मिले हैं. दोनों देशों के बीच पिछले सात महीने से बातचीत के टूटे सिरे को दोबारा जोड़ने की कोशिश के इरादे से विदेश सचिव एस जयशंकर 3 मार्च को पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. भारत ने पिछले साल अगस्त में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.

Advertisement
X
विदेश सचिव एस जयशंकर
विदेश सचिव एस जयशंकर

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने के संकेत मिले हैं. दोनों देशों के बीच पिछले सात महीने से बातचीत के टूटे सिरे को दोबारा जोड़ने की कोशिश के इरादे से विदेश सचिव एस जयशंकर 3 मार्च को पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. भारत ने पिछले साल अगस्त में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.

Advertisement

अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान जयशंकर पाकिस्तान के अपने समकक्ष अजीज अहमद चौधरी के साथ बातचीत करेंगे. भारत ने दोहराया है कि वह पाकिस्तान के साथ शिमला समझौते के अनुरूप जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं.

जयशंकर की यात्रा से ठीक ढाई वर्ष पहले रंजन मथाई ने बातचीत के लिए इस्लामाबाद की यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने मंगलवार को कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ शिमला समझौते के अनुरूप जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुसार विदेश सचिव सभी दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत की थी जिसके बाद ऐलान किया गया कि जयशंकर इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे और द्विपक्षीय एजेंडे पर जोर देंगे. मोदी ने क्रिकेट कूटनीति का इस्तेमाल करते हुए चार दक्षेस देशों के नेताओं से फोन पर बात की थी जो भारत के साथ क्रिकेट विश्वकप में भागीदार हैं. उन्होंने इन सभी देशों की टीमों को शुभकामनाएं दी थीं.

Advertisement

इसके बाद मोदी ने घोषणा की थी कि जयशंकर जल्द ही दक्षेस देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए उनकी यात्रा करेंगे. भारत ने पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत को इसलिए रद्द कर दिया था क्योंकि यहां पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से बातचीत की थी. नवाज शरीफ ने भारतीय विदेश सचिव की प्रस्तावित यात्रा का स्वागत किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement