scorecardresearch
 

Corona Virus: चीन में दो विदेशी की मौत, कई देशों के 29 नागरिक कोरोना से संक्रमित

चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. वहां लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है. चीन का 31 प्रांत कोरोना से प्रभावित है. सबसे ज्यादा हुबेई के वुहान शहर के लोगों में कोरोना का संक्रमण है. वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 28 देशों में पैर पसार चुका है. चीन में अबतक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब चीन में कई विदेशी नागरिकों में कोरोना के संक्रमण की खबर आ रही है.

Advertisement
X
चीन में कोरोना का कहर जारी
चीन में कोरोना का कहर जारी

Advertisement

  • चीन में 9 विदेशी नागरिकों का अब भी इलाज जारी
  • कोरोना वायरस से चीन में 2 विदेशी नागरिकों की मौत
  • 100 भारतीयों को वुहान से एयरलिफ्ट करेगा भारत

कोरोना से चीन में जहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं अब वहां रहे रहे विदेशी नागरिक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि वहां कुल 29 विदेशी नागरिकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. इनमें से 18 को इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है, जबकि बाकी विदेशी नागरिकों का इलाज जारी है. चीन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2128 तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़े 10 अहम सवालों के जवाब, जिन्हें हर कोई जानना चाहता है

चीन के स्टेट काउंसिल के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल Ding Xiangyang ने कहा, ''वुहान में 27 विदेशी नागरिकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इनमें से 18 विदेशी लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि बाकी 9 लोगों का इलाज चल रहा है. इससे पहले दो विदेशी नागरिकों की मौत हो चुकी है." हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि ये नागरिक किस देश के हैं.

Advertisement

भारत 100 लोगों को करेगा वुहान से एयरलिफ्ट

कोरोना का केंद्र चीन का वुहान शहर है. वुहान में करीब 100 भारतीय अब भी फंसे हुए हैं. उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर वुहान जाएगा. भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और यह भारी मात्रा में राहत सामग्री और दल को खराब मौसम में कहीं भी ले जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, जल्द तैयार हो सकती है वैक्सीन

इस एयरक्राफ्ट से चीन के संक्रमित लोगों के लिए राहत सामग्री भी भेजी जाएगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वुहान से कुछ भारतीयों ने वापस आने की गुहार लगाई थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. चीन का वुहान प्रांत कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और कोरोना की शुरुआत यहीं से हुई थी.

भारत 647 लोगों को पहले ही कर चुका है एयरलिफ्ट

गौरतलब है कि भारत पहले ही एयर इंडिया के दो विशेष विमान से वुहान में फंसे 647 भारतीयों को वापस ला चुका है. भारत पहुंचने के बाद उनमें से कुछ भारतीयों को कई दिनों तक अलग सैन्य अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था. भारत ने अपने नागरिकों के अलावा 7 मालदीव के नागरिकों को भी अपने विमान से भारत लाया था. उन्हें भी अस्पताल में निगरानी में रखने के बाद मालदीव भेज दिया गया.

Advertisement

1000 पाकिस्तानी चीन में फंसे हैं

एक अमेरिकी और एक जापानी नागरिक की पहले ही वुहान में कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा चार पाकिस्तानी नागरिक में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया था. इनमें तीन को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. चीन में अब भी 800 से 1000 पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए हैं. इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, श्रीलंका और नेपाल ने अपने सैकड़ों नागरिकों को एयरलिफ्ट कर चुका है.

Advertisement
Advertisement