scorecardresearch
 

इटली की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई, कूटनीति भूले केंद्र: जेटली

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए दो टूक कहा है कि वो इटली मामले को सख्ती से ले.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए दो टूक कहा है कि वो इटली मामले को सख्ती से ले. जेटली ने बुधवार को कहा कि केरल तट से लगे अरब सागर में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी सुरक्षाकर्मियों को वापस भारत न भेजने का इटली का फैसला 'शत्रुतापूर्ण कार्रवाई' है.

Advertisement

उन्होंने सरकार से आग्रह किया इस मामले में 'कूटनीति भूलकर' कार्रवाई करनी चाहिए. राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए जेटली ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को इटली के राजदूत के खिलाफ कार्रवाई करने पर भी विचार करना चाहिए.

जेटली ने कहा, ‘यह एक सम्प्रभु देश द्वारा केंद्र सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के साथ सरासर धोखा है. यह राज्य प्रायोजित अपहरण का मामला है. उन्होंने कूटनीति के सभी नियमों को तोड़ा है. इसे अब शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के रूप में देखा जाना चाहिए.’

जेटली ने कहा कि इतालवी सुरक्षाकर्मियों के भारत लौटने के संबंध में चूंकि इटली के राजदूत ने सुप्रीम कोर्ट में वचनबद्धता दी थी, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘राजदूत ने सुप्रीम कोर्ट में इटली सरकार की ओर से बचनबद्धता दी थी. बचनबद्धता देने के बाद आपके पास कूटनीतिक विशेषाधिकार नहीं रह जाता है.’

Advertisement

गौरतलब है कि इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी के दो सुरक्षा कर्मियों मेस्सिमिलानो लाटोरे तथा सेलवाटोरे जिरोने को सुप्रीम कोर्ट ने इटली में 24-25 फरवरी को हुए आम चुनाव में मतदान के लिए स्वदेश जाने की अनुमति दी थी. सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था कि वे चार सप्ताह के भीतर भारत लौट आएंगे. यहां दोनों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. लेकिन भारत में इटली के दूतावास ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि सुरक्षाकर्मी नहीं लौटेंगे.

इटली के उक्त दोनों सुरक्षाकर्मियों पर 15 फरवरी, 2012 को केरल तट से लगे अरब सागर में भारतीय मछुआरों की नौका पर गोली चलाने का आरोप है. इस घटना में दो मछुआरों की मौत हो गई थी. इस मामले में उनके खिलाफ यहां मुकदमा चल रहा है.

Advertisement
Advertisement