बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की माफी का मसला अब महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने अमर सिंह और जया प्रदा के खत को राय के लिए आगे बढ़ा दिया है.
राज्यपाल ने संजय दत्त को माफी देने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के पत्र को 28 मार्च को राज्य के गृह विभाग के पास भेजा है. राजभवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
प्रवक्ता ने कहा कि 1993 मुंबई विस्फोट मामले में 5 साल की सजा पाने वाले संजय दत्त के लिए माफी की मांग को लेकर अमर सिंह और जयाप्रदा ने 26 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात की थी. संजय दत्त 18 महीने की जेल की सजा पहले ही काट चुके हैं.
अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने कहा था कि वे (संजय दत्त) निर्दोष व्यक्ति है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उसकी किस्मत में यह लिखा था कि उसे इस तरह से संघर्ष करना पड़ेगा. अगर आप उसके परिवार की पृष्ठभूमि देखिए, उनके पिता सुनील दत्त राजनीति में थे और उनका बहुत अच्छा नाम था. शायद उसने मासूमी में कुछ किया हो. अमर सिंह और जयाप्रदा ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात से पहले दत्त से उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात की थी.
संजय दत्त कह चुके हैं कि वे अपनी सजा पर माफी के लिए कोई अपील नहीं करेंगे. वैसे पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू संजय दत्त को माफी देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिख चुके हैं. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी संजय दत्त को माफी देने की अपील की है.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने संजय दत्त को मुंबई में 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत 5 साल कैद की सजा सुनाई थी. सजा पूरी करने के लिए उन्हें तय वक्त में सरेंडर करने का आदेश दिया था.