कर्नाटक के पूर्व मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर एसए रामदास पर रेप का आरोप लगा, जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. 35 साल की महिला ने रामदास पर रेप का आरोप लगाया.
महिला ने बताया कि वो चिकमंगलूर से है और उसका पति सरकारी अधिकारी है. उसके पति की मौत के बाद उसने रामदास से नौकरी दिलाने में मदद करने के लिए कहा और साथ ही उसका ट्रांसफर मैसूर करवाने के लिए भी कहा. महिला ने आरोप लगाया कि रामदास ने उसका रेप किया.
इस आरोप के बाद मंगलवार शाम को रामदास ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मैसूर के जिस गेस्ट हाउस में रामदास ठहरे हुए थे वहीं खुद को फांसी लगाने की कोशिश की. रामदास मैसूर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.