अन्नाद्रमुक (AIADMK) के पूर्व सांसद केसी पलानीसामी को शनिवार सुबह कोयंबटूर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर पार्टी चिह्न का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है और इसी आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हेंन पलानीसामी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्हें आर एस पुरम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या था आरोप?
पुलिस के मुताबिक पलानीसामी अन्नाद्रमुक के नाम से एक वेबसाइट चला रहे थे. इतना ही नहीं वेबसाइट पर उन्होंने दो पत्ती के पार्टी के चुनाव चिह्न का भी प्रयोग किया था. ऐसे में लोग इस वेबसाइट को अन्नाद्रमुक की पार्टी से जोड़कर देख रहे थे. जबकि उन्हें 2018 में एक बयान के बाद, पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
और पढ़ें- तमिलनाडु: पंचायत चुनाव में DMK का डंका, सत्तारूढ़ AIADMK को पछाड़ा
पार्टी से क्यों हुए निष्कासित?
पूर्व सांसद केसी पलानीसामी कावेरी मुद्दे को लेकर पार्टी से मोदी सरकार का विरोध करने के लिए कह रहे थे. उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया था कि अगर वह कावेरी मुद्दे पर कोई उचित कदम नहीं लेती है तो उन्हें केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए. पलानीसामी के इस बयान के बाद ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था.