वायुसेना के पूर्व प्रमुख नॉर्मन अनिल कुमार ब्राउन नॉर्वे में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए हैं. लड़ाकू विमानों के एक प्रमुख पायलट रहे ब्राउन 31 जुलाई 2011 से 31 दिसंबर 2013 तक वायुसेना प्रमुख थे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार वह जल्दी ही अपना नया पदभार संभालेंगे. वह आरके त्यागी के स्थान पर यह पद संभालेंगे. वायुसेना में अपने 40 साल के कार्यकाल में उन्होंने वायुसेना मुख्यालय में वायु युद्ध रणनीति सेल के संयुक्त निदेशक, मुख्य संचालन अधिकारी और सुखोई 30 लड़ाकू विमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग के तौर पर कार्य किया.
उनके अन्य प्रमुख कार्यभार में वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना के सहायक प्रमुख (खुफिया) शामिल है. उन्होंने अप्रैल 1997 में इस्राइल के तेल अबीब में भारतीय रक्षा विंग की स्थापना की थी. उन्होंने वहां जुलाई 2000 तक रक्षा अताशे के रूप में भी काम किया.