पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी के सहयोगी रहे एयर मार्शल एके सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. त्यागी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा है कि करगिल युद्ध के बाद ऐसे हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस की गई थी जो लेह से आगे तक की उड़ान भर सके.
वायुसेना ने जब खरीद की प्रक्रिया की शुरुआत की तो तत्कालीन पीएमओ ने एसपीजी को शामिल करने को कहा. इसके बाद एसपीजी ने हेलीकॉप्टर के सारे मानक तय किए.
हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर भी उंगलियां उठ रही हैं. त्यागी पर भी घूस लेने के आरोप लग रहे हैं लेकिन पूर्व वायुसेनाध्यक्ष सारे आरोपों से इनकार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रक्षा सौदे के संबंध में भारत के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं . इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट में त्यागी का नाम सामने आया है. कहा गया है कि त्यागी को घूस दी गई थी. घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिनमेक्कनिका के सीईओ पर 350 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप है.