scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर ने की खुदकुशी, विधानसभा से फर्नीचर चोरी का लगा था आरोप

हैदराबाद के एक अस्पताल में गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए लाया गया था. यहां उनका इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद (फोटो-आशीष पांडेय)
आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद (फोटो-आशीष पांडेय)

Advertisement

  • टीडीपी सांसद ने पूर्व स्पीकर की मौत को हत्या करार दिया है
  • कोडेला के बेटे और बेटी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे
  • वाईएसआर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दर्ज हुए थे मामले

आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद का सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. स्पीकर शिवा प्रसाद पर वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की थी. हैदराबाद के एक अस्पताल में गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए लाया गया था. यहां उनका इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. कोडेला पर विधानसभा से फर्नीचर चुराने का आरोप लगा था.

मुख्यमंत्री केसीआर ने पूर्व स्पीकर शिवा प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की. उन्होंने आत्मा को शांति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और टीडीपी नेता ने अपने हैदराबाद निवास पर आत्महत्या का प्रयास किया था. गंभीर हालत में बसवा तरकरामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

कोडेला का परिवार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का सामना कर रहा था और वाईएसआर कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद उनके बेटे और बेटी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. कोडेला पर असेंबली के फर्नीचर चोरी करने का आरोप था. बीजेपी मीडिया सेल की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया है कि यह जानकर हैरानी हुई कि पूर्व मंत्री, पूर्व एपी स्पीकर श्री शिवा प्रसाद ने आत्महत्या कर ली है. इस वरिष्ठ राजनेता के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

टीडीपी के विजयवाड़ा से सांसद केसिनेनी नानी ने कोडेला की मौत को हत्या करार दिया है. एक ट्वीट में नानी ने लिखा, यह कोई खुदकुशी नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन के द्वारा की गई हत्या है. हालांकि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कोडेला की मौत पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडेला शिवा प्रसाद 1983 से राजनीति में सक्रिय थे और एक लोकप्रिय डॉक्टर भी थे. ईश्वर उनकी आत्माको शांति दे.

वेस्ट जोन के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कोडेला को अस्पताल मृत लाया गया था. उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया कि कोडेला ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की और उन्हें कैंसर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके. डीसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही आत्महत्या की पुष्टि हो सकती है. उस्मानिया मुर्दाघर में पोस्टमार्टम किया जाएगा. धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement