वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अगर नागरिकता (संशोधन) विधेयक वापस नहीं लिया, तो वो निषेधाज्ञा का उल्लंघन करेंगे और गिरफ्तारी देंगे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली असम सरकार पर भी करारा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि सभी तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली असम सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती कर रही है और राज्य को निरंकुश तरीके से चला रही है.
गुवाहाटी में गोगोई ने कहा, 'अगर नागरिकता (संशोधन) विधेयक को वापस नहीं लिया गया, मैं धारा-144 का उल्लंघन करूंगा. मैं लोगों का नेतृत्व करूंगा और नारे लगाऊंगा. मैं जेल जाऊंगा - एक जेल भरो आंदोलन करूंगा.
नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ रोज हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए गुवाहाटी पुलिस ने गुरुवार को सभी तरह के धरनों, प्रदर्शनों और नारेबाजी पर रोक लगा दी. साथ ही शहर के बड़े इलाके में धारा 144 लगा दी.