आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ‘वेरी वेरी स्पेशल’ लक्ष्मण के नाबाद 73 रन और प्रज्ञान ओझा के ‘साहसिक’ पांच रन की बदौलत भारत को मिली रोमांचक जीत की शेन वार्न और डेमियन मार्टिन जैसे पूर्व दिग्गज आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी जमकर तारीफ की.
लक्ष्मण के साथ लंबे समय तक क्रिकेट मैदान पर समय बिता चुके आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने ट्वीट किया, ‘क्या बेहतरीन टेस्ट मैच था. इतना कांटे का मैच? भारत ने शानदार जीत हासिल की. मैच के अंत में लक्ष्मण ने कितना बढ़िया खेल दिखाया. वह हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं.’
मार्टिन ने ट्विट किया, ‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया और अंत तक अच्छा संघर्ष किया. वे बैंगलोर में जीते और भारत के अंदर जीत का स्वाद चखे.’ आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने भारत को इस शानदार जीत पर बधाई दी. मैच के दौरान आस्ट्रेलिया की विजय का दावा करने वाले वार्न ने ट्वीट किया, ‘इस शानदार जीत के लिये भारतीय खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई. हालांकि हमारी टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. यह एक महान टेस्ट मैच था. दोनों ही टीमों ने बढ़िया खेल दिखाया.’
{mospagebreak}आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य माइकल क्लार्क ने टिप्पणी की, ‘मैं क्या कह सकता हूं ? बैंगलोर मैच के पहले अपने आपको दुरुस्त करने लिये हमारे पास चार दिन हैं.’ अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली लता मंगेशकर ने लिखा, ‘हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को एक और ऐतिहासिक विजय पर बहुत बहुत बधाई. लक्ष्मण ने घायल होते हुए भी बहुत शानदार खेल दिखाया. पूरी टीम ने लगन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. हमारी टीम की जीत पर हमें बहुत खुशी हुई.’
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया. मुभे भारतीय होने पर गर्व है. भारत मोहाली में टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखा.’ श्रीसंत ने कहा, वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने इस जीत में महान भूमिका निभाई. ईशात शर्मा ने साहसपूर्ण खेल दिखाया. दसवें नंबर पर प्रज्ञान ओभा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और जीत दिलाई.’ उन्होंने कहा, ‘इस पूरी जीत में जहीर भाई ने बहुत योगदान दिया. भज्जी पा ने हमेशा की तरह अच्छा खेल दिखाया और जीत दिलाई. सचिन ने टेस्ट मैच में अब तक सबसे अच्छा खेल दिखाया.’ भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा, क्या शानदार क्रिकेट मैच था. मैच के दौरान मैंने कई बार दिल का दौरा महसूस किया. यह बेहद शानदार विजय है.’{mospagebreak}भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने क्या बढ़िया जीत हासिल की है. पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई.’ इस बीच अपने चिर प्रतिद्वंदी आस्ट्रेलिया के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शानदार जीत के बाद चारों तरफ से बधाईयों का तांता लग गया.