scorecardresearch
 

मुंबई: ट्रिपल मर्डर केस में पूर्व बार कर्मी गिरफ्तार

शहर की पुलिस ने उपनगरीय इलाके में स्थित एक बार के एक पूर्व कर्मी को गिरफ्तार कर वहां हुए तिहरे हत्याकांड मामले को सुलझाने का दावा किया है.

Advertisement
X

Advertisement

शहर की पुलिस ने उपनगरीय इलाके में स्थित एक बार के एक पूर्व कर्मी को गिरफ्तार कर वहां हुए तिहरे हत्याकांड मामले को सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस ने बताया कि विद्याविहार उपनगर स्थित नटराज बार के तीन कर्मचारियों की हत्या का कारण निजी दुश्मनी थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण उर्फ सोनू को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया. यह भी जांच की जा रही है कि अपराध में क्या और लोग भी शामिल थे.

मृतकों की पहचान बसंत मदोरिया (30 वर्ष), राजा डाकोलिया (33 वर्ष) और भास्कर दलवी (54 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों को कम से कम 10 से 15 बार छुरा मारा गया और शनिवार सुबह उनके खून से लथपथ शव सफाईकर्मी ने देखे थे. पुलिस के अनुसार प्रवीण बार में मदोरिया, डाकोलिया और दलवी के साथ काम करता था.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीनों उससे अक्सर झगड़ा करते थे और उसे अपशब्द कहते थे. प्रवीण इससे चिढ़ा हुआ था. वह चार जनवरी की रात बार पहुंचा और शराब पीने के बाद उसका मदोरिया, डाकोलिया तथा दलवी से झगड़ा हुआ. इसके बाद उसने तीनों को छुरा मार दिया. पुलिस को शक है कि हत्या बीती रात ढाई बजे से तड़के पांच बजे के बीच हुई होगी.

Advertisement
Advertisement