scorecardresearch
 

कोलकाता: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप

बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी, उनके बेटे और पत्नी पर अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि संबरन की बहू ने ही दहेज विरोधी कानून के तहत यह शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी, उनके बेटे और पत्नी पर अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि संबरन की बहू ने ही दहेज विरोधी कानून के तहत यह शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

जाधवपुर पुलिस में 24 अक्टूबर को की गई शिकायत में अनिंदिता ने अपने पति सायंतन, ससुर संबरन और सास अपु पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया है. जाधवपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि बहू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सिंह ने कहा, 'हमने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, शिकायतकर्ता अभी देश से बाहर है. उनके वापस आते ही हम अपना बयान दर्ज करेंगे और जरूरत हुई तो गिरफ्तारी भी करेंगे.'

अनिंदिता ने सायंतन से 2008 में विवाह किया था. आरोपों के अनुसार शादी के बाद दुबई में 2009 में प्रवास के दौरान ही सायंतन अनिंदिता को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. यह सिलसिला वापस कोलकाता आने पर भी जारी रहा.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement