कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने का जा रहा है. यहां पूर्व आईपीएस और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर रहे भास्कर राव बुधवार को AAP छोड़कर बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं. राव सुबह 9.30 बजे बेंगलुरु में बीजेपी में शामिल होंगे. वे करीब 11 महीने पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी में भास्कर राव बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. AAP ने उन्हें कर्नाटक चुनाव की तैयारियों को लेकर घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया था. मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी राव ने राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक से मुलाकात की और चर्चा की. उसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. बाद में इस बात की पुष्टि भी हो गई.
पिछले साल AAP में शामिल हुए थे राव
बताया जा रहा है कि राव ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई, कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी के सह-प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की. आईपीएस से इस्तीफा देने वाले राव पिछले साल अप्रैल में AAP में शामिल हुए थे और हाल ही में उन्हें AAP की घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और वह राज्य में पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक के रूप में उभरे थे.
संगठन में परिवर्तन किए जाने से नाराज थे राव?
सूत्रों के मुताबिक, राव को बसावनगुडी विधानसभा क्षेत्र से AAP के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था. कहा जाता है कि उन्होंने कुछ नेताओं के साथ विशेष रूप से राज्य इकाई में और हाल ही में संगठनात्मक परिवर्तनों के कारण पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.
बेंगलुरु में ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं भास्कर राव
भास्कर राव बेंगलुरु के स्थानीय निवासी हैं. वे डीसीपी और पुलिस आयुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं. 2023 के चुनाव में बड़ा चेहरा माने जा रहे हैं. भास्कर राव ब्राह्मण जाति से आते हैं, इसलिए AAP के बाद अब बीजेपी भी उनके जरिए जाति विशेष के वोटरों को साधने की पूरी कोशिश करेगी. राव ने सितंबर 2021 में अपने पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल 2022 को उनका इस्तीफा स्वीकार किया. राव ने सबसे पहले बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त, बेंगलुरु ग्रामीण एसपी और आयुक्त, परिवहन विभाग के रूप में कार्य किया है.