हाल में समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के प्रशंसकों की सूची में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ गया है जो दिल्ली के इस बल्लेबाज के जज्बे से काफी प्रभावित हैं.
गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय के दौरान नाबाद 150 रन की पारी खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे किये और भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.
गांगुली ने कहा, ‘गंभीर में काफी सुधार हुआ है. गंभीर शांत चित्त वाला व्यक्ति है. वह रन बना रहा है और निरंतर रन बना रहा है.’ गांगुली ने अपनी पत्नी डोना और बेटी सना के साथ भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स में मैच देखा. इस पूर्व कप्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत पहली बाद उनके घरेलू मैदान पर खेल रहा है.
यह पूछने पर कि क्या उन्हें मैदान पर नहीं होना खला, गांगुली ने कहा, ‘बिलकुल भी नहीं. मैं अपने जीवन का लुत्फ उठा रहा हूं.’