असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत, उनके पुत्र और दो अन्य लोग मंगलवार रात उस समय घायल हो गए जब काफिले में चल रही उनकी कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी से नगांव जा रही बुलेट प्रूफ कार बेबेजिआ के नजदीक ट्रक से टकरा गई.
जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा रखने वाले महंत और उनका बेटा शुभम इस कार में सवार थे. इस कार में एनएसजी के दिनेश कुमार और चालक बीरेंद्र सिंह भी थे. पुलिस ने बताया कि कार सवार चारों लोग घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि महंत की दोनों टांगों और चेहरे पर चोट आई है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
इनपुट- भाषा