शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले राज्यसभा के पूर्व सांसद सेंटियूस कुजूर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. कुजूर के अलावा एक और नेता गौतम राय भी बीजेपी में शामिल हुए.
Guwahati: Former Congress leaders Santiuse Kujur and Gautam Roy today joined the Bharatiya Janata Party (BJP) in presence of Assam Minister Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/eF7i8bHjRB
— ANI (@ANI) August 11, 2019
गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की मौजूदगी में ये दोनों नेता बीजेपी में शामिल हुए. एस कुजूर पिछले 13 साल से भी ज्यादा समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे. शनिवार को पार्टी को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं तुरंत प्रभाव से पार्टी की सदस्यता और कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए गए पोर्टफोलियो से इस्तीफा दे रहा हूं. यह पूरी तरह मेरा निजी फैसला है. मैंने पार्टी के लिए 13 साल के ज्यादा वक्त तक काम किया है और देश की अहम राजनीतिक पार्टी से जुड़े रहना मेरे लिए खुशी की बात है.'