दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अपने फॉर्महाउस पर एक पार्टी के दौरान दो व्यक्तियों की हत्या के सिलसिले में कथित तौर पर सबूत नष्ट करने के आरोप में पूर्व पार्षद किशन पहलवान और दो अन्य प्रमोद और योगेश को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए जोगिन्दर को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने कथित तौर पर अपराध स्थल को साफ करने की कोशिश की थी. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसके बाद पुलिस ने एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) जोगिन्दर को गिरफ्तार किया था.
जोगिन्दर ने कथित तौर पर अशोक कुमार उर्फ फौजी को गोली मार दी जो इलाके में एक अन्य व्यक्ति के पीएसओ के रूप में काम करता था. ऐसा पहलवान के फॉमहाउस पर दोनों के बीच गरमा-गरम बहस के बाद हुआ. पहलवान खुद पार्टी में मौजूद नहीं था और घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद वह वहां पहुंचा.
अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि गोली लगे हुए दो व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो गई.