scorecardresearch
 

पूर्व CPM नेता सैफुद्दीन चौधरी का निधन

पश्चिम बंगाल के पूर्व CPM सांसद सैफुद्दीन चौधरी का रविवार को निधन हो गया. वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. रविवार शाम हालत बिगड़ने पर 62 वर्षीय चौधरी को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार शाम करीब आठ बजे उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी
मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी

पश्चिम बंगाल के पूर्व CPM सांसद सैफुद्दीन चौधरी का रविवार को निधन हो गया. वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे.

रविवार शाम हालत बिगड़ने पर 62 वर्षीय चौधरी को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार शाम करीब आठ बजे उनका निधन हो गया.

Advertisement

उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. अंतिम संस्कार के लिये उनका पार्थिव शरीर को कोलकाता से उनके गृह निवास बर्धमान ले जाया जाएगा. पांच बार सांसद रहे चौधरी ने माकपा नेतृत्व से मतभेद के बाद पार्टी आफ डेमोकेट्रिक सोशलिज्म का गठन किया था. वे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के अध्यक्ष भी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement