पीठ दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने ‘अनुकरणीय’ दृढ़ इरादे दिखाने वाले अनुभवी बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण की पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने तारीफ की.
लक्ष्मण की नाबाद 73 रन की पारी ने भारत को मोहाली टेस्ट मैच में जीत दिला दी.
पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि कलात्मक बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम की नैया पार लगाने की अपनी छवि के अनुरूप ही प्रदर्शन किया.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि लक्ष्मण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी बात अलग है.
उन्होंने कहा कि वीवीएस दुनिया के शीर्ष और श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अब भी कुछ और वर्ष टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और भारत को मैचों में जीत दिलाते रहेंगे.
गांगुली ने यह भी कहा कि इस तरह के रोमांचक मैचों से टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी.
मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत और पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारूक इंजीनियर ने भी 35 वर्षीय लक्ष्मण की तारीफ की.
पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इशांत शर्मा की तारीफ की जो भारत को जीत दिलाने के लिये लक्ष्मण के साथ पिच पर टिके रहे.
भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत ने कहा कि लक्ष्मण हमेशा ही असंभव परिस्थितियों में से भारत को बाहर निकाल लेते हैं. यह लक्ष्मण की महान पारी थी. वह जब कभी अच्छा खेलते हैं, भारत जीत जाता है.
पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा कि लक्ष्मण ने अनुभव दिखाया और चोट के बावजूद अच्छी पारी खेल गये.