सरकार द्वारा 'वन रैंक वन पेंशन' का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि OROP पर सरकार का ऐलान निराशाजनक है. एंटनी ने कहा कि सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन पर लोगों को गुमराह किया है.
UPA ने तीन गुना बढ़ाया पेंशन
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि किसी भी सरकार ने पूर्व सैनिकों का पेंशन इतने बड़े पैमाने पर नहीं बढ़ाया, जितना UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ा. UPA ने 10 साल में पूर्व सैनिकों का तीन गुना पेंशन बढ़ाया था.
UPA Govt was always sincere for the cause of ex servicemen: AK Antony, Former Defence Minister pic.twitter.com/4BcOKSpGET
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
पूर्व सैनिकों पर लाठीचार्ज क्या उनका सम्मान था?
They say they respect Ex servicemen. On 14th August, were they respecting ex servicemen when they lathicharged at Jantar Mantar?:Kapil Sibal
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015