पूर्व रक्षा सचिव आरके माथुर मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किए गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति सेवारत सूचना आयुक्तों के बीच से नहीं की गई है.
करीब तीन साल का होगा कार्यकाल
इस पद पर रहे विजय शर्मा ने 1 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था, तब से यह पद खाली था. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘आरके माथुर मुख्य सूचना आयुक्त चुने गए हैं.’
Former Defence Secy RK Mathur ji is appointed the next Chief Information Commissioner(CIC)-Jitendra Singh,MoS,PMO pic.twitter.com/9c4Iri95EP
— ANI (@ANI_news) December 18, 2015
उनका कार्यकाल करीब तीन साल तक होगा, जब वह 65 साल की उम्र तक पहुंच जाएंगे.
2013 में बने थे रक्षा सचिव
त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी 62 वर्षीय माथुर को 28 मई, 2013 में दो साल के निश्चित समय के लिए रक्षा सचिव बनाया गया था. वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम तथा रक्षा उत्पादन एवं आपूर्ति दोनों ही मंत्रालय में सचिव रहे थे.
कई अहम पदों पर रह चुके हैं माथुर
आईआईटी, कानपुर से ग्रेजुएट और आईआईटी, दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट माथुर अपने राज्य कैडर और केंद्र में कई पदों पर रह चुके हैं.
प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार को माथुर के नाम पर अंतिम निर्णय लिया था. इस समिति में वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं.
इनपुट- भाषा