scorecardresearch
 

राहुल गांधी के बाद पी चिदंबरम की Twitter पर एंट्री

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम लोकप्रिय माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर से जुड़ गए हैं. चिदंबरम ने कहा कि वह अपने विचारों को साझा करने के लिए इस पर आए हैं. चिदंबरम का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है-@PChidambaram_IN.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम लोकप्रिय माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर से जुड़ गए हैं. चिदंबरम ने कहा कि वह अपने विचारों को साझा करने के लिए इस पर आए हैं. चिदंबरम का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है-@PChidambaram_IN.

Advertisement
उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, हैलो. गंभीर समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए ट्विटर पर आया. पहले ही कुछ लोगों ने पी चिदंबरम नाम से ट्विटर अकाउंट खोल रखा है.

कुछ लोगों ने चिदंबरम के बेटे कार्ति से आग्रह किया है कि वे इस बात की पुष्टि करें कि यह उनके पिता का वास्तविक ट्विटर अकाउंट है. कीर्ति 2009 से ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर हैं. कार्ति ने इसकी पुष्टि की और कुछ सवालों के अपने पिता के अकाउंट पर जवाब भी दिए और कहा, देर आए, दुरूस्त आए. अभी तक चिदंबरम के लगभग सात हजार फॉलोअर हो चुके हैं.

तमिलनाडु के बड़े नेताओं में DMK प्रमुख एम करूणानिधि के अलावा उनके बेटे एम के स्टालिन और पीएमके नेता एस रामदास के ट्विटर अकाउंट हैं. हालांकि राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता का ट्विटर अकाउंट नहीं है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement