scorecardresearch
 

PAK की विदेश नीति में सिर्फ कश्मीर, जंग पर बयान ना दें मंत्री: नटवर सिंह

नटवर सिंह का मानना है कि एनडीए सरकार की विदेश नीति अब तक कारगर साबित हुई है. नेपाल और बर्मा को छोड़कर जहां तक पाकिस्तान का सवाल है भारत को कूटनीतिक रास्ते से ही इस उलझन को सुलझाना पड़ेगा. 'आज तक' ने इस मसले पर नटवर सिंह से खास बातचीत की.

Advertisement
X
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह

Advertisement

उरी हमले के बाद से भारत के सियासी हलकों में तल्ख बयानबाजी का दौर जोरों पर है. भारत के विदेश मंत्री रह चुके नटवर सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार को अपने बड़बोले मंत्रियों पर लगाम कसना चाहिए क्योंकि युद्ध की रणभेरी बजाने से मुश्किलें और बढ़ेंगी.

नटवर सिंह का मानना है कि एनडीए सरकार की विदेश नीति अब तक कारगर साबित हुई है. नेपाल और बर्मा को छोड़कर जहां तक पाकिस्तान का सवाल है भारत को कूटनीतिक रास्ते से ही इस उलझन को सुलझाना पड़ेगा. 'आज तक' ने इस मसले पर नटवर सिंह से खास बातचीत की.

सवाल: नवाज शरीफ ने लंदन में कहा कि कश्मीर में हुए लोगों के जुल्म का नतीजा है उरी हमला?
जवाब: पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी में सिर्फ एक चीज है कश्मीर. हिंदुस्तान काम करें तो बुराई करो, काम नहीं करे तो बुराई करो. अब UNGA में उन्हें किसी ने भी समर्थन नहीं दिया. अरब देशों ने भी सपोर्ट नहीं किया. अमेरिका ने भी कहा कि पाकिस्तान को हिंदुस्तान से बात करनी चाहिए. अरब देशों ने भी यही कहा कि आप आपस में बातचीत कीजिए.

Advertisement

सवाल: क्या भारत की विदेश नीति सही है?
जवाब: भारत एक मजबूत और बड़ा देश है. हम पाकिस्तान से कई गुना मजबूत हैं. जो बयानबाजी हो रही है, वो सही नहीं है कि उसने एक मारा, तो हम सौ मार देंगे. इस मसले पर सिर्फ विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री या पीएम को ही बोलना चाहिए.

सवाल: आपको क्या लगता युद्ध एक रास्ता है?
जवाब: अगर PAK कहता है कि हम परमाणु बम भारत पर डालेंगे तो क्या रास्ता है, मगर जैसे हमले हो रहे हैं. अगर ज्यादा गंभीर हो जाए, तो जंग ही रास्ता है. मंत्रियों को अनुभव नहीं है पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं, तो पीएम को कह देना चाहिए ज्यादा ना बोले.

सवाल: बीजेपी कॉनक्लेव में भी उरी का मसला हावी रहेगा?
जवाब: पार्टी के कॉनक्लेव में बात कर सकते हैं, मगर ऐसा कहना कि हम अभी जंग करेंगे , अगर आप करना भी चाहते हैं तो कहना नहीं चाहिए.

सवाल: क्या पाकिस्तान डरा हुआ है?
जवाब: कोई दो राय नहीं है. उनके पास कुछ ही सैटेलाइट हैं. हमने पाकिस्तान की हर एक सीमा को मार्क किया हुआ है. हमारे पास कई सैटेलाइट हैं, वो ये जानते हैं.

सवाल: क्या चुप रहेगा चीन?
जवाब: चीन तो पाकिस्तान का पुराना दोस्त है. अगर हम हमला कर भी देते हैं, तो चीन खामोश नहीं बैठेगा. मैं ये नहीं कह रहा कि वह युद्ध करेंगे पर वह हमारे खिलाफ बयानबाजी करेंगे.

Advertisement
Advertisement