scorecardresearch
 

इशरत की गुम फाइल पर पिल्लई ने झूठ कहा: चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अपनी किताब ‘स्टैंडिंग गार्ड: ए ईयर इन अपोजिशन’ के विमोचन के मौके पर इशरत जहां मामले में तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लई पर निशाना साधा. चिदंबरम ने आश्चर्य जताया कि केवल वही कागजात क्यों गुम हो गए, जिनसे साफ हो जाता कि पूर्व नौकरशाह झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम

Advertisement

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लई ने इशरत जहां मामले से जुड़े कागजात को कम से कम तीन बार देखा था. चिदंबरम ने आश्चर्य जताया कि केवल वही कागजात क्यों गुम हो गए, जिनसे साफ हो जाता कि पूर्व नौकरशाह झूठ बोल रहे हैं.

भाषा में किया गया था बदलाव
चिदंबरम ने कहा, ‘फाइल तत्कालीन गृह सचिव की मेज से कम से कम तीन बार गुजरी थी.’ अपनी किताब ‘स्टैंडिंग गार्ड: ए ईयर इन अपोजिशन’ के विमोचन के मौके पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने भाषा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केवल मामूली संपादन किया था.

तीन बार फाइल पिल्लई के पास गई
चिदंबरम ने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मसौदा जब एजी (अटार्नी जनरल) के पास से आया, तब उन्होंने मेरे पास भेजा और जब मैंने इसे वापस भेजा. कम से कम तीन बार फाइल पिल्लई के पास गई और अब वह कह रहे हैं कि वो कागजात गायब हैं. जांचे गए मसौदे के गायब होने से किसका फायदा है? मैं चाहता था कि मसौदा एजी जांचें.’

Advertisement

कुछ भी ना छिपाने की दी दलील
उन्होंने कहा, ‘एजी देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी थे. अगर एजी का जांचा गया मसौदा प्रस्तुत हो, तो साबित हो जाएगा कि देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी एजी ने मसौदा देखा. मैंने कुछ नहीं छिपाया है और मुझे उम्मीद है कि रहस्य से पर्दा उठ चुका है.’

Advertisement
Advertisement