scorecardresearch
 

पूर्व गृहसचिव और BJP सांसद आरके सिंह ने कहा- ललित मोदी की मदद करना गुनाह

पूर्व गृहसचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने बिना नाम लिए वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज पर हमला बोला है. सिंह ने ललित मोदी को भगोड़ा बताते हुए कहा है कि उसकी मदद करना गुनाह है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद आरके सिंह
बीजेपी सांसद आरके सिंह

पूर्व गृहसचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने बिना नाम लिए वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज पर हमला बोला है. सिंह ने ललित मोदी को भगोड़ा बताते हुए कहा है कि उसकी मदद करना गुनाह है.

Advertisement

आरके सिंह ने मंगलवार को कहा, 'ललित मोदी एक भगोड़ा है और मेरी समझ से उसकी मदद करना एक गुनाह है. मैं एक बार नहीं दस बार बोलूंगा कि भगोड़े की मदद करना गलत है.' बीजेपी सांसद ने यहां किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जाहिर तौर पर उनका इशारा पूर्व आईपीएल चीफ की मददगार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की ओर है.

मारिया भी निशाने पर
मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर सीधा हमला बालते हुए आरके सिंह ने कहा, 'एक भगोड़े से पुलिस कमिश्नर का मिलना पूरी तरह गलत है.' सिंह से जब ललित मोदी के पासपोर्ट को रद्द करने से संबंधि‍त सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि किसी भी इंसान को एक भगोड़े की मदद नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

पायलट में संभाला मोर्चा
आरके सिंह के बयान पर कांग्रेस ने तत्काल प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी में विचारों को लेकर इस फूट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'आरके सिंह यह कहने वाले भले ही पहले व्यक्ति‍ हैं, लेकिन बीजेपी में ऐसे कई लोग हैं जो पार्टी की ओर से राजे का बचाव करने को गलत मानते हैं.' सचिन पायलट ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पद से वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बुधवार को कांग्रेस के नेता अपनी इस मांग को लेकर सड़कों पर होंगे.

Advertisement
Advertisement