सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय के काम के प्रचार की देखरेख अब एसबी नवरंग करेंगे. नवरंग ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की यूपी इकाई के I-T को संभाला था.
70 हजार मिलेगा वेतन
मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक नवरंग गृह मंत्रालय के मीडिया विभाग के एडीजी कुलदीप सिंह धतवालिया के मातहत काम करेंगे. उन्हें 70 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. नवरंग के अलावा रवि रंजन और शिशिर त्रिपाठी को भी गृह मंत्रालय के सोशल मीडिया सेल में जगह मिली है.
सोशल मीडिया पर चमकेगी छवि?
कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने ट्विटर सेवा सेल शुरू किया था. इसका मकसद गृह मंत्रालय के कामकाज को सोशल मीडिया के जरिये जनता से जोड़ना है. अब नवगठित सेल इस काम की निगरानी भी करेगा. ट्विटर सेल को उन लोगों की बात मंत्रालय तक पहुंचाने का जिम्मा भी दिया गया है जो ट्विटर पर शिकायत करते हैं. यानी अब अगर आपको पुलिस से शिकायत हो या फिर आपकी केंद्र सरकार में कहीं सुनवाई नहीं हो रही हो तो आप अपनी शिकायत ट्विटर पर गृह मंत्रालय को भेज सकते हैं.