scorecardresearch
 

पूर्व आईबी प्रमुख माथुर बने नए मुख्य सूचना आयुक्त

आईबी के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर ने आज केंद्रीय सूचना आयोग में नए मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

Advertisement
X

आईबी के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर ने आज केंद्रीय सूचना आयोग में नए मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

Advertisement

64 वर्षीय माथुर छठे मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर सुषमा सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने कल पद छोड़ा. निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम की सिफारिश की थी. माथुर ने कहा कि मेरी प्राथमिकता अपीलों और शिकायतों के बोझ को कम करना और आरटीआई के साधनों को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि सीआईसी में फिलहाल करीब 14,000 अपीलें और शिकायतें लंबित हैं.

उनका कार्यकाल 23 अगस्त तक होगा, जब वह 65 वर्ष के हो जाएंगे. नियमों के अनुसार सीआईसी की नियुक्ति या तो अधिकतम पांच साल के लिए या 65 वर्ष की आयु पूरा होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की जाती है. उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी माथुर 31 दिसंबर, 2008 से दो साल के लिए आईबी के निदेशक रहे.

Advertisement

उन्हें भारतीय पुलिस पदक से और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement